अगस्त शुक्रवार 21-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों का सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रामा सेंटर में मुफ्त इलाज की चली आ रही व्यवस्था में फेरबदल कर शुल्क वसूली लागू करने के बाद कुलपति से बातचीत का वायरल ऑडियो जिसमें ‘भारतरत्न महामना पण्डित मदनमोहन मालवीय’ पर विवादित टिप्पणी करते हुए आम के पेड़ों के साथ पैसों के पेड़ लगाने की बात पर बढ़ते बवाल को देखते हुए विवि प्रशासन का पक्ष आया है।
पीआरओ बीएचयू डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुलपति प्रो. राकेश भटनागर की एक छात्र से फोन पर बातचीत के कुछ अंश साझा किये जा रहे हैं। यह एक अभिभावक व छात्र के बीच का संवाद है जिसमें कुलपति, छात्र को ये समझा रहे हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते संसाधन अत्यधिक दबाव में हैं और संस्थानों को सीमित संसाधनों के साथ ही काम करना है। इसी संवाद के दौरान कुलपति ने उदाहरणों व तथ्यों के माध्यम से छात्र की जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास किया जो पूरी बातचीत सुनने पर ये स्पष्ट भी हो जाता है। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लिए छात्र हित सर्वोपरि हैं और विश्वविद्यालय इसी को केंद्र में रखकर कार्य करता है। कुलपति व छात्र के बीच का ये संवाद भी विश्वविद्यालय की इस प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करता है कि संस्थान के प्रमुख छात्रों की चिंताओं को सुनने व उनका निराकरण करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
Comments