- alpayuexpress
विंध्याचल का लाल मेघालय में हुआ शहीद, जनपद में शोक की लहर
नवम्बर सोमवार 30-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

मिर्जापुर। देश की सीमाओं की रक्षा करने में जनपद का एक और लाल शहीद हो गया। इसकी सूचना मिलते ही गृह गांव सहित, क्षेत्र और जनपद में शोक की लहर फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल 26वीं बटालियन में तैनात विनोद कुमार मेघालय में शहीद हुए हैं। जनपद मिर्जापुर के विंध्याचल रैपुरी गांव के मूल निवासी जवान विनोद कुमार मेघालय सीमा सुरक्षा बल में तैनात रहे। रविवार को गोविंदपुर रायगंज पश्चिम बंगाल के कमांडर ने विंध्याचल थाने पर फोन कर जवान के शहीद होने की जानकारी दी।