top of page
Search
  • alpayuexpress

भतौरा गांव में जांच करने गए जेई के साथ ग्रामीण द्वारा हाथापाई व मारपीट




अगस्त शनिवार 15-8-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


सेवराई गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के भतौरा गांव में जांच करने गए जेई के साथ ग्रामीण द्वारा हाथापाई व मारपीट किये जाने के बाद जांच टीम द्वारा थाना पहुंच कर तहरीर देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया गया।जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर ओवरलोड उपविद्युत केंद्रों के गांवों का जांच करने के निर्देश के बाद शुक्रवार को बिजली विभाग की जांच टीम गहमर थाना के कर्मनाशा नदी के तटवर्ती ग्राम भतौरा पहुंची तो चेकिंग करने गई टीम के साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा हाथापाई कर मारपीट करने का आरोप बिजली विभाग के जेई राघवेंद्र प्रताप सिंह लगाते हुए बताया कि भदौरा गांव में शासन के निर्देश पर चेकिंग करने गई टीम को देखकर गांव के ही ध्रुव नारायण राय पुत्र नागेंद्र राय आग बबूला हो गए और यह पूछ कर कि जेई कौन है ? मेरे साथ हाथापाई करते हुए थप्पड़ से मारने पीटने लगे जिसकी तहरीर गहमर थाना में देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग किया गया है वही इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक गहमर विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है दोनों पक्ष थाना पर आए हुए हैं तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही किया जाएगा।

0 views0 comments
bottom of page