top of page
Search
  • alpayuexpress

गौरा गांव की चट्टी पर सरकारी देशी शराब की दुकान खोलने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा




जुलाई बुधवार 29-7-2020


अभिषेक राज किशोर पाल , ( जखनिया/गाजीपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


सैकड़ों की संख्या में पहुंचे नर नारियों ने धावा बोला


सादात गाजीपुर। थाना क्षेत्र के गौरा गांव की चट्टी पर सरकारी देसी शराब की दुकान खोलने पर ग्रामीणों ने हंगामा मचा दिया, मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान मनोज सिंह ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कहा कि कहां की दुकान सरकारी है किंतु जन भावनाओं का सम्मान करते हुए यहां दुकान किसी कीमत पर नहीं खोलने की जाएगीl ज्ञातव्य है कि विगत 23 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार आबकारी विभाग गाजीपुर द्वारा दुकानों का आवंटन लाटरी के माध्यम से किया गया जिसमें दुल्लहपुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडेय की दुकान गौरा खास मिली उनके सेल्समैन अजय पांडेय एवं सहयोग द्वारा दुकान खोलने का प्रयास किया गया की मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे नर नारियों ने धावा बोल दिया एवं आबकारी विभाग गाजीपुर से आई शराब की गाड़ी पर कब्जा कर लिया,घबराए अनुज्ञापी सहयोगियों ने थानाध्यक्ष सादात को फोन किया मौके पर पहुंचे आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने शांति व्यवस्था कायम कराते हुए फिलहाल दुकान खोलने न की हिदायत दी।विरोध करने वालों में विरोध करने वालों ने जिलाधिकारी के नाम से चेतावनी भरा पत्र थानाध्यक्ष सादात को सौंपा जिसमें दुकान खोलने पर जन आंदोलन की धमकी भी दी गई विरोध करने वालों ने बसपा नेता विनोद राजभर,दिनेश राजभर,प्रिंस कुमार सिंह,अजय राजभर,अजीत राजभर,कौशल्या देवी,दीपक,लल्लू हरेंद्र यादव, शारदा,रतिया,सुशीला सरस्वती, पिंकी राजभर,सोनी राजभर योगेंद्र सिंह भाजपा नेता, शिवशंकर यादव,रमेश यादव, रोहित यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग विभाग विरोधी नारा लगा रहे थे।

1 view0 comments
bottom of page