top of page
Search
  • alpayuexpress

ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को सौंपा 5 सूत्रीय पत्रक, 7 दिनों मांग पूरी न होने पर सामूहिक रूप से देंगे इ


ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को सौंपा 5 सूत्रीय पत्रक, 7 दिनों मांग पूरी न होने पर सामूहिक रूप से देंगे इस्तीफा


जुलाई गुरुवार 23-7-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


मरदह। स्थानीय ब्लॉक सभागार में बुधवार को ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक इकाई की बैठक का आयोजन व उसके बाद बीडीओ को अपना मांगपत्र सौंपा। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भयंकर सिंह यादव ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। इसके पश्चात उन्होंने बीडीओ शिशिर वर्मा को 5 सूत्रीय पत्रक सौंपा और मांग न पूरी होने की सूरत में सभी ग्राम प्रधानों के सामूहिक त्यागपत्र देने की घोषणा की। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत को भेजे गये स्कैन थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर को वापस लेते हुए इस कृत की जांच करके दोषी को दण्डित कराने, ग्राम पंचायतों को प्राप्त समस्त संवैधानिक अधिकारों में किसी प्रकार का अनुचित हस्तक्षेप कर उनके अधिकारों को संकुचित करने के प्रयास न करने, समस्त ग्राम पंचायत को सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण हेतु राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग से इतर आवंटन किये जाने की व्यवस्था करने, मरदह ब्लाक के सभी ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराये गये पक्के कार्य पुराने का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने व ब्लाक की समस्त ग्राम पंचायत की ग्राम समाज की महत्वपूर्ण भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने और क्षेत्रीय लेखपाल की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग की। कहा कि एक सप्ताह के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई तो सभी ग्राम प्रधान सामूहिक रूप से त्याग पत्र देंगे और इस अवधि में ग्राम पंचायत में कोई कार्य नहीं करेंगे। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष अशोक यादव, रामजीत यादव, भोला चौहान, वशिष्ठ शर्मा, रमेश यादव, शिवजन्म राजभर, उदयभान राजभर, रामजन्म राम, रामविलास यादव, वीरेन्द्र राम, पुंजेश सिंह, सुरेश चन्द्र यादव, इन्दू देवी, रामवचन यादव, मंजू त्रिपाठी, मुन्ना राजभर आदि रहे।

0 views0 comments
bottom of page