top of page
Search

शातिर वाहन चोर व टॉप-10 बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, 4 जुलाई को हुआ था फरार





अगस्त शनिवार 15-8-2020


मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस


खानपुर। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को शातिर वाहन चोर व थाने के टॉप 10 में शामिल बदमाश को धर दबोचा और उसे जेल भेज दिया गया। उक्त बदमाश बीते 4 जुलाई को पुलिस के हाथ आते-आते रह गया था। शुक्रवार को थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी को सूचना मिली कि एक चोर बिहारीगंज क्रासिंग से गुजरने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने वहां अपना जाल बिछा दिया और उसके आते ही बदमाश को धर दबोचा। बदमाश ने अपना नाम अभिषेक यादव उर्फ घूरे पुत्र रमेश यादव निवासी गोपालपुर बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 4 जुलाई को चोरी की 8 बाइकों की बरामदगी के दौरान उक्त बदमाश फरार होने में सफल हो गया था। जिसके बाद से ही उसकी तलाश जारी थी। वो थाने का टॉप-10 अपराधी भी है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ शशिचंद्र के अलावा मौधा चौकी इंचार्ज संजय सरोज, हेकां रमाशंकर, कां. शिवेंद्र पाल आदि रहे।

0 views0 comments
bottom of page