- alpayuexpress
UP: विकास दुबे एनकाउंटर मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज
UP: विकास दुबे एनकाउंटर मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज
जुलाई मंगलवार 14-7-2020
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
*लखनऊ।* विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका खारिज हो गई है। याचिकाकर्ता नंदिता ठाकुर ने अपनी याचिका में मांग की थी कि कोर्ट आयोग बनाकर सिटिंग जज या रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच कराए। जिस पर राज्य सरकार की ओर से अडिशनल एडवोकेट जनरल विनोद शाही ने कोर्ट को बताया कि रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन कर दिया गया है। साथ ही सीनियर आईएएस की अध्यक्षता में एसआईटी बना दी गई है। वही मामले में जांच शुरू कर दी है, आपकी मांगें मानी जा चुकी हैं, ऐसे में यह याचिका खारिज की जाती है।