top of page
Search
  • alpayuexpress

लंबे समय से फरार चल रहे दो टॉप-10 बदमाश गिरफ्तार, एक पर दर्ज है हत्या, डकैती समेत 16 मुकदमे

लंबे समय से फरार चल रहे दो टॉप-10 बदमाश गिरफ्तार, एक पर दर्ज है हत्या, डकैती समेत 16 मुकदमे


नवम्बर सोमवार 16-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



जखनियां। स्थानीय पुलिस को दो बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो शातिर व थाने के टॉप-10 बदमाशों को अलग-अलग स्थानों से अवैध तमंचों संग गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को एसआई अश्वनी सिंह व हरिनारायण शुक्ला शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर चक्रमण कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि तालगांव के पास बेसो नदी के पुल से होकर एक बदमाश गुजरने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने वहां सख्ती बढ़ाकर वहां से एक बदमाश को अवैध तमंचा व कारतूस संग गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दिवाकर यादव पुत्र हरिनारायण यादव निवासी रामपुर बलभद्र बताया। जांच में पता चला कि उसके खिलाफ जिले भर के कई थानों में हत्या, लूट, डकैती व जीआरपी समेत कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दूसरा बदमाश बल्लीपुर गांव के पास स्थित देवकली पंप नहर पर दुर्गा मंदिर के पास गिरफ्तार हुआ। उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। उसने अपना नाम आकाश मिश्रा पुत्र मणिकांत मिश्रा निवासी रामपुर बलभद्र बताया। कोतवाल अनुराग कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश टॉप-10 बदमाश हैं। उनकी काफी समय से तलाश की जा रही थी। बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है।

0 views0 comments
bottom of page