top of page
Search
  • alpayuexpress

50-50 हजार के दो इनामियां बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

50-50 हजार के दो इनामियां बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


अक्टूबर रविवार 25-10-2020


मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस



गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार की देर शाम बड़ी कामयाबी मिली।उसने स्वाट टीम के साथ दो इनामियां बदमाशों को गिरफ्तार किया।उनके पास से कई असलहें बरामद किए। शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में अभियुक्तों को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। इन पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है। एसपी ने बताया कि सूचना पर सैदपुर कोतवाली, स्वाट टीम और करंडा थाना पुलिस द्वारा रेलवे क्रासिंग मोड़ से 50-50 हजार के इनमानियां सैदपुर क्षेत्र के देवचंदपुर निवासी कुख्यात अपराधी कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी और यही के आनंद सिंह उर्फ ढोलक को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 9 एमएम और 32 बोर की एक पिस्टल के साथ ही पांच कारतूस तथा एक बाइक बरामद किया गया। इनकी निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त में हत्या सहित डकैती के दौरान 14 अक्टूबर की रात देवचंदपुर में स्थित पेट्रोल पम्प से लूटी गई 315 बोर की राइफल, एक डीबीएल गन, 12 बोर का रिपीटर गन बरामद किया गया। एसपी ने बताया गिरफ्त में आए बदमाशों के खिलाफ सैदपुर में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सैदपुर कोतवाली प्रभारी रविंद्रभूषण मौर्य, स्वाट टीम प्रभारी श्याम जी यादव, विश्वनाथ यादव, करंडा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, उपनिरीक्षक वंशबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार, कां. कृपाशंकर, कां. नागेंद्र कुमार, कां. संजय कुमार, कां. भाईलाल, कां. राणाप्रताप सिंह, कां. आशुतोष सिंह, का. रोहित सिंह और कांस्टेबल विनय यादव शामिल थे।

4 views0 comments

Comments


bottom of page