अगस्त मंगलवार 11-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने अवैध वसूली के मामले को लेकर दो उप निरीक्षक व तीन कांस्टेबलों का तबादला चकरघट्टा कर दिया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल को मिल रही बार-बार शिकायत पर कन्दवा थाने में तैनात उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश व रामपुर पहुंच चौकी इंचार्ज सुग्रीव गुप्ता तथा कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल गुल्लू कुमार व जय प्रकाश मौर्या के द्वारा ट्रकों से वसूली की जा रही है।
ट्रक चालकों द्वारा शिकायत किये जाने के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने इन सभी पुलिसकर्मियों को इनकी वसूली की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इन्हें नक्सल प्रभावित चकरघट्टा थाने पर तैनात कर दिया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि ट्रक ड्राइवर द्वारा मिली शिकायत के अनुसार यह सभी पुलिसकर्मी ट्रक ड्राइवरों से पैसा लेकर अपनी सीमा से ट्रकों को पास कराने का कार्य करते थे। इन सभी पुलिस कर्मियों को वसूली का मामला सामने आने पर चकरघट्टा थाने पर तबादला कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है आरोप सिद्ध होने पर सभी के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
Comments