top of page
Search
  • alpayuexpress

TV पर मनपसंद चैनल देखने को लेकर तीन बहनों में हुआ विवाद, तीनों ने खाया जहर, एक की मौत




सहारनपुर


TV पर मनपसंद चैनल देखने को लेकर तीन बहनों में हुआ विवाद, तीनों ने खाया जहर, एक की मौत


जुन शुक्रवार 26-6-2020


( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


सहारनपुर। जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मनपसंद टीवी चैनल लगाने को लेकर तीन बहनों में जोरदार बहस हो गई। फिर बाद में तीनों बहनों में आपस में मारपीट हो गई। जब इतने से जी नहीं भरा तो तीनों ने जहर खा लिया। जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।

मामला थाना नागल क्षेत्र के भलस्वा गांव का है। इसी गांव की रहने वाली 3 सगी बहनों ने जिनका नाम रीता (16) शीतल (15) व तनु (11) बताई जा रही है। तीनों सगी बहनों ने टीवी देखने को लेकर हुई आपसी कहासुनी के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बहनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान एक बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जिला अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।

सीओ देवबंद रजनीश कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम भलस्वा गांव से सूचना मिली कि तीन बच्चियों ने जहर खा लिया है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों बच्चियों को जिला अस्पताल पहुंचाया, हालांकि इलाज के दौरान बड़ी बहन की मौत हो गई है।

बाकी दो बच्चियों की हालत सामान्य है। बाकी जो बात सामने आई है कि तीनों बच्चियों ने टीवी देखने के चलते आपसी विवाद में जहर का सेवन कर लिया है। बताया जा रहा है कि बड़ी बहन द्वारा अधिक मात्रा में सेवन किए जाने के कारण उनकी मौत हो गई है बाकी जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

5 views0 comments
bottom of page