
जुलाई सोमवार 27-7-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
इंदौर से फिर एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है पहले पीएचडी कर चुकी महिला जो सब्जी बेच रही थी फिर 14 साल का बच्चा जिसके अंडे को ठेले को उलट देने की बात सामने आई थी उसी कड़ी में यह वीडियो सामने आया है
फरियादी को धक्के मारकर भगाया
तिलक नगर थाना इलाके में रहने वाली साक्षी शर्मा नामक एक युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है इस वीडियो में युवती परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कह रही है. यही नहीं, युवती स्थानीय लोगों समेत तिलक नगर थाना पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगा रही है. दरअसल युवती ने अपने घर में 40 से 45 स्ट्रीट डॉग को पाला हुआ है. इसको लेकर उसके पड़ोसी भी उससे परेशान रहते हैं.
उसके घर के सामने खुला मैदान है जहां पर चरवाहा भेड़ बकरी चराने के लिए आते हैं और जिससे इस युवती को काफी परेशानी होती है .....बीते दिनों कुछ युवकों से उसका झगड़ा भी हो गया था. झगड़े के दौरान वह घायल हुई थी, उसका हाथ टूट गया था.......इस वीडियो में भी जिस तरह से वो बात कर रही है उससे साफ नजर आ रहा है कि बड़े मेंटल प्रेशर से गुजर रही हैं
Comments