top of page
Search
  • alpayuexpress

बैंक कर्मियों की लापरवाही के कारण तिरंगे को अपमानित होना पड़ रहा है




अगस्त सोमवार 17-8-2020


अभिषेक राज किशोर पाल , ( जखनिया/गाजीपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


बैंक कर्मियों की लापरवाही के कारण तिरंगे को अपमानित होना पड़ रहा है


जखनियां गाजीपुर। तहसील के समीप और भुडकुडा़ कोतवाली के बगल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया था। तत्पश्चात बैंक कर्मी तिरंगे झंडे को बिना अवतरण किए ही बैंक से चलते बने। यह तिरंगा झंडा आज भी वैसे ही टंगा पड़ा है। बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के कारण राष्ट्रीय तिरंगे झंडे को अपमानित होना पड़ रहा है। तिरंगा हमारे देश की आन मान और सम्मान का प्रतीक है लेकिन यहां तो बैंक कर्मी के अंदर इतना अहंकार व्याप्त हो गया है कि इन्हें देश की अस्मिता का भी ख्याल नहीं है।जखनिया स्टेट बैंक के कर्मी अपने अहंकार में इतने मदमस्त हैं की इनका ग्राहकों से भी यही बर्ताव रहता है।यहां तो बैंक कर्मियों और ग्राहकों की लड़ाई झगड़ा आम बात है। बता दें कि बैंक के ठीक सटे कोतवाली है तथा तहसील स्तर के आला अधिकारियों का आवास है। लेकिन किसी की भी नजर इस तिरंगे झंडे पर नहीं पड़ी। मालूम हो कि ध्वज शिष्टाचार के नियमानुसार राष्ट्रीय ध्वज का अवतरण सूर्यास्त से पहले या शायं 5:00 बजे तक कर देना चाहिए।

1 view0 comments
bottom of page