- alpayuexpress
कुर्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर गड्ढों के बीच सड़के ढूंढने को विवश हैं यात्री

अगस्त गुरुवार 13-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
मुंबई : बरसात के इस मौसम में कुर्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनस की सड़को पर जगह जगह गड्ढों के कारण स्थानिय निवासियों और टर्मिनस आने वाले यात्रियों का बुरा हाल है।यही नहीं पिछले 35 सालों से यहां पर इसी तरीके की हालत होने के बाद भी रेल प्रशासन की ओर से इस समस्या को सुलझाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लेकर रेलवे कॉलोनी, साबले नगर और क्रांति नगर के बीच सड़कों की हालत काफी जर्जर हो चुकी है।सड़कों पर गड्ढों की भरमार होने से वाहन चालकों और राहगीरों को गड्ढों के बीच सड़कें ढूंढनी पड़ रही है।यहाँ के लोगों को जर्जर रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है जिसके कारण बरसात के इस मौसम में राहगीरों और वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।नेहरू नगर के युवा समाजसेवक संजीव उपाध्याय ने बताया कितने ही दुख की बात है कि मुंबई के जाने माने रेल स्टेशनो में से एक कुर्ला टर्मिनस की सड़कें अपनी बदहाली पर आंशु बहा रही हैं।संजीव उपाध्याय के अनुसार टर्मिनस की शुरुआत होने के बाद से कितने सांसद और विधायक आए किसी ने भी इसका विकास करने की हिम्मत न दिखाई। इसके अलावागंदगी का तो ढेर लगा हुआ है कभी लोगों को बीमारी का सामना करना पड़ता है तो कभी लोगों को पानी का सामना करना पड़रहा है ।जबकि इस इलाके के सांसद और विधायक यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि रेल विभाग की ओर से एनओसी न मिलने के कारण टर्मिनस के आसपास का विकास नहीं हो पा रहा है।