top of page
Search
  • alpayuexpress

पुलिस चौकी प्रभारियों समेत थाने के सभी कोरोना कर्मवीर योद्धाओं सहित 23 सब इंस्पेक्टरों का तबादला



पुलिस चौकी प्रभारियों समेत थाने के सभी कोरोना कर्मवीर योद्धाओं सहित 23 सब इंस्पेक्टरों का तबादला


जुलाई मंगलवार 21-7-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


गाजीपुर। बीती रात पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने जिले के पुलिस महकमे में भारी संख्या में वर्दीधारियों के तबादले कर दिए।स्थानांतरण आदेश के अनुसार जिले के विभिन्न थानों पर तैनात 23 उप निरीक्षकों की तैनाती में भारी फेरबदल हुआ है। स्थानांतरण सूची के मुताबिक शहर कोतवाली के लोटन इमली चौकी प्रभारी अशोक मिश्रा अब करण्डा थाने पर तैनात होंगे। जबकि रजदेपुर चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ला को जंगीपुर थाना भेजा गया है।वही सगीर अहमद को करण्डा थाने से कोतवाली,राजेंद्र प्रसाद शुक्ला थाना भुड़कुड़ा से बिरनो,विधि प्रसाद पटेल थाना शादियाबाद से नंदगंज,कृष्णकांत को नन्दगंज से शादियाबाद,राकेश चौधरी त्रिपाठी को थाना सैदपुर चौकी प्रभारी भीतरी से कासिमाबाद, रोहित कुमार यादव को थाना सादात से बिरनो,सुनील कुमार यादव को बहरियाबाद थाने से करीमुद्दीनपुर,दीपचंद्र सरोज को कासिमाबाद थाने से शादियाबाद, नागेश्वर प्रसाद तिवारी को थाना मरदह से सैदपुर,गुलाम हुसैन को भावरकोल से सैदपुर,संदीप कुमार को थाना करीमुद्दीनपुर से दिलदारनगर,पवन कुमार सिंह को थाना करीमुद्दीनपुर से चौकी प्रभारी लोटन इमली थाना कोतवाली,त्रिवेणी प्रसाद को थाना करीमुद्दीनपुर से बहरियाबाद,रंजीत कुमार को दिलदारनगर से करीमुद्दीनपुर, वीरेंद्र कुमार को सुहवल से करीमुद्दीनपुर,वंश बहादुर सिंह को थाना जंगीपुर से चौकी प्रभारी कस्बा सैदपुर,सुनील कुमार दुबे को चौकी प्रभारी कस्बा सैदपुर से चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली,जितेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी भीतरी थाना सैदपुर,अनूप यादव को सैदपुर से कोतवाली,प्रमोद कुमार गुप्ता को करण्डा से भुड़कुड़ा और धीरेंद्र प्रताप सिंह को थाना सुहवल से चौकी प्रभारी रजदेपुर थाना कोतवाली स्थानांतरित किया गया।

0 views0 comments
bottom of page