- alpayuexpress
रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन के धक्के घायल व्यक्ति की मौत

जुलाई सोमवार 27-7-2020
शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस
करीमुद्दीनपुर गाजीपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पश्चिम,स्थानीय बाजार के सामने शनिवार की रात में करीमुद्दीनपुर ग्राम निवासी निर्मला देवी पत्नी विनोद कुमार ठाकुर उर्फ चिरकुट ठाकुर 53 वर्ष रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन के धक्के से दूर जा गिरी और सिर में चोट लगने से उसकी रेलवे लाइन के किनारे ही मौत हो गई । इस बात की जानकारी भोर में शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने दी और वहाँ ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ।साथ ही यह भी बताते चलें कि निर्मला देवी मानसिक रूप से ठीक नहीं थी जब भी होता था रात में भी घर से निकल जाती थी और गांव व बाजार में कुछ बड़बड़ाते हुए घूमती रहती थी और कहीं फूल देख ली तो उसे तोड़ लेती और कोई मिल गया तो दे देती या घर लेती जाती इस रात भी लगता है रेलवे लाइन पार फूल तोड़ने जा रही थी कि उसी समय ट्रेन आ गई और उसे धक्का लगा वह वहीं गिरी सिर में चोट लगा और मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया तथा पंचनामे के बाद ग्रामीणों के कहने पर परिवार को दे दी।