top of page
Search
  • alpayuexpress

हल्की मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया



हल्की मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया


जुलाई सोमवार 20-7-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


भांवरकोल गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस सीओ मुहम्मदाबाद के कुशल नेतृत्व में भांवरकोल पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास हल्की मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बताया जाता है।प्रभारी निरीक्षक बिश्वनाथ यादव बीती रात क्षेत्र में भ़मण निकले थे।इसी बीच सूचना मिली कि जिले के कई शातिर अपराधी थाना क्षेत्र तेतरिया मोड़ के पास बाईक से किसी घटना को अंजाम देने निकलने वाले हैं।प्रभारी निरीक्षक बिश्वनाथ ने सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल शेरपुर एवं मच्छटी चौकी इंचार्ज को मौके पर आने को कहा।पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।बाद में पुलिस ने हल्की मुठभेड़ में तीन बदमाशों को धर दबोचा।तलाशी लेने पर इनके पास अवैध असलहे बरामद किया गया।निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार शातिर अपराधी दीपक यादव गांव अड़रियां थाना सुहवल का रहने वाला है।इसके उपर सदर कोतवाली सहित अन्य थानों में कुल आठ मुकदमे पंजीकृत हैं।इसके पास 32 की देशी पिस्टल एवं एक जिंन्दा कारतूस बरामद किया गया।जबकि दूसरा बदमाश अमित राय इसी थाना क्षेत्र के अवथही का रहने वाला है।इसके उपर स्थानीय थाने सहित सदर कोतवाली में हत्या के प्रयास सहित कुल तीन मुकदमा पंजीकृत हैं। इसके पास भी 32 की देशी पिस्टल एक कारतूस एवं तीसरा बदमाश लक्ष्मण राय इसी थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव का रहने वाला है इसके उपर हत्या के प्रयाास सहित कुल पांच मुकदमा पंजीकृत हैं।इसके पास 315 बोर का तमंचा दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।गिरफ्तार बदमाशों को वांछित धाराओं में जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक बिश्वनाथ यादव,चौकी इंचार्ज मच्छटी नन्दलाल कुशवाहा,शेरपुर चौकी इंचार्ज सकलदीप सिंह,बिजय तिवारी,राजेश कुमार पाण्डेय,पूष्पेन्द़,सतेन्द्र यादव,अनुज मौर्या आदि शामिल रहे।

0 views0 comments

Commentaires


bottom of page