अगस्त सोमवार 17-8-2020
श्रवण सुभाष शर्मा , ( मनिहारी ब्लॉक/गाजीपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
मनिहारी गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के बौरीवीरसिंहपुर में स्थित आटाचक्की से चोरों ने बीती रात को दरवाजा का ताला तोड़कर उसमें रखे इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन,दो बोरी आटा एवं रिंच उठा ले गये। हंसराजपुर गांव निवासी बिहारी राम की गेंहू पिसने की आटाचक्की बौरीवीरसिंहपुर में स्थित है,वह अपने पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण मशीन पर नहीं गए जिसका मौका पाकर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।
Comments