top of page
Search
  • alpayuexpress

अबकी बार आत्मनिर्भर हो कर जनता को सोचना है अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ रविवार विशेष👈जनता से पहले ही




जुलाई रविवार 26-7-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


भारत में अब तक करीब साढ़े तेरह लाख कोरोना केस हो चुके हैं. 31 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कल 24 घंटे में करीब 50 हजार केस दर्ज हुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पटना एम्स ने एक कोरोना मरीज ने आत्महत्या कर ली. दो दिन पहले पटना एम्स के नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गए थे. हालांकि, काम पर लौट आए हैं.

देश भर से खबरें हैं कि लोग बिना इलाज के मर रहे हैं. अस्पताल नहीं हैं, सुविधाएं नहीं हैं. नॉन कोरोना मरीजों की मुसीबत है कि उनके लिए डॉक्टर नहीं हैं.

लेकिन देश की सरकारों की चिंता इससे अलग है. सरकार खरीदनी है. विधायक खरीदने हैं. इवेंट करना है. जिस मंदिर का भूमिपूजन तीस साल पहले ही हो चुका था, उसका फिर से भूमिपूजन करना है. सरकार बनानी है, भव्य मंदिर बनाना है और झूठा भौकाल बनाना है.


इसीलिए जनता से पहले ही कह दिया गया है कि आत्मनिर्भर बनो.

1 view0 comments
bottom of page