top of page
Search
  • alpayuexpress

बंद घर में चोरों ने दी चोरी की घटना को अंजाम




जुलाई गुरुवार 30-7-2020


मोहसिन अंसारी, जिला रिपोर्टर ( भदोही-खमरिया ) -अल्पायु एक्सप्रेस


खबर है भदोही के खमरिया मोहल्ला बगीचा वार्ड नंबर 7 की जहां पर शबनम बेगम पत्नी फिरोज अहमद के यहां चोरों ने दी चोरी की घटना को अंजाम और घटना तब हुई जब शबनम बेगम अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी एक ओर जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर चोरों ने माहौल का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देने का काम शुरू कर दिया है चोरी की घटना में शबनम बेगम पत्नी फिरोज अहमद जो कि दुबई में काम करते हैं चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए शबनम बेगम के घर से जेवरातो के ऊपर हाथ साफ कर दिया शबनम बेगम के बताने के अनुसार टीका मंगलसूत्र अंगूठी जंजीर झुमका कमरबंद आदि गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया और मौजूदा ₹5 हजार नकद भी चोर उठा ले गए मौके पर पुलिस को जानकारी देने पर चौकी इंचार्ज ने पहुंचकर मामला दर्ज किया आगे की छानबीन जारी है

0 views0 comments
bottom of page