अगस्त गुरुवार 13-8-2020
अभिषेक राज किशोर पाल , ( जखनिया/गाजीपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
बहरियाबाद। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देररात एक चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाने के एसआई मंगलवार की रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस बीच एक संदिग्ध व्यक्ति कुछ सामान के साथ दिखा। जिसके बाद उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक वाई-फाई बैटरी बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि ये चोरी का है। उसने अपना नाम आनंद चौहान निवासी चौरहापार चकफरीद बताया। बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।
Comments