- alpayuexpress
चाइनीज झालरों का जमकर हुआ बहिष्कार, मिट्टी के सामान के प्रयोग की अपील
चाइनीज झालरों का जमकर हुआ बहिष्कार, मिट्टी के सामान के प्रयोग की अपील
नवम्बर सोमवार 16-11-2020
दिनेश कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर, (दुल्लाहपुर )-अल्पायु एक्सप्रेस

जखनियां। स्थानीय कस्बे के शिव मंदिर पर आमजन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चाइनीज झालरों का प्रयोग न करने की अपील करते हुए सभी ने मिट्टी से बने दीपकों के उपयोग पर बल दिया। प्रमोद वर्मा ने कहा कि मिट्टी से बने दिये को उपयोग में लाने से न सिर्फ पर्यावरण को लाभ मिलेगा और संतुलन बना रहेगा, बल्कि हमारे देश के गरीब लोगों को रोजगार मिलेगा। कहा कि हम भारतीय चाइनीज झालरों का बहिष्कार कर अपनी सभ्यता को अपनाने के मिट्टी के बने दियों का ही प्रयोग करें, ताकि सभी का पर्व हैप्पी हो सके। कहा कि पुरानी व्यवस्था को पुनः अपनाने से ही हमारी पुरानी सभ्यता आने वाली पीढ़ी के लिए यादगार के रूप में बनी रहेगी। जिस पर उपस्थित व्यापारियों ने एक स्वर में भारत प्रधान चीजों को वरीयता देने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रशान्त सिंह, अशोक जायसवाल, अशोक गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, चिन्टू गुप्ता, कन्हैया यादव, रामवन, धर्मेंद्र चौरसिया आदि रहे।