- alpayuexpress
शादी का झांसा देकर कई महीने तक युवती से किया दुष्कर्म, गर्भपात कराकर शादी से किया इनकार
शादी का झांसा देकर कई महीने तक युवती से किया दुष्कर्म, गर्भपात कराकर शादी से किया इनकार
नवम्बर रविवार 15-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

चित्रकूट के मारकुंडी थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती ने बताया कि गांव के दूसरे पुरवा निवासी युवक ने उससे शादी का झांसा देकर कई माह तक दुष्कर्म किया। फिर गर्भपात कराकर शादी से इनकार कर दिया है। इस मामले में आरोपी समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराया है।
शुक्रवार को युवती ने बताया कि उसके गांव के समीपवर्ती एक पुरवा निवासी सुरेंद्र द्विवेदी पुत्र राजेंद्र से पहचान होने के बाद उसने शादी का भरोसा दिया। लॉकडाउन का बहाना बनाकर शादी की तिथि बदलती रही। आरोप लगाया कि इस बीच कई बार दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गई थी। एक सप्ताह पूर्व आरोपी ने अपने परिजनों के कहने पर गर्भपात करा दिया और अब शादी से इनकार कर दिया है। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल इस मामले की जांच सीओ मऊ कर रहे हैं।