- alpayuexpress
बड़ागांव थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है।जबकि पुलिसिया नजरिये से मुकदमा दर्ज होने के पहले त

बड़ागांव थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है।जबकि पुलिसिया नजरिये से मुकदमा दर्ज होने के पहले तक यह अपराध की श्रेणी में नही आता है।तभी चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिये लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है!हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी खुलासे की स्थिति सर्वविदित है
जुलाई गुरुवार 23-7-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
ताजा मामला क्षेत्र के हरिवार गांव में बंद पड़े चंद्रमा प्रसाद पांडेय के मकान में 70 हजार नकदी सहित लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया।मुंबई रह रहे पीड़ित के कल घर वापसी पर इसकी जानकारी हुई।सूचना पर पहुँची स्थानीय (112) पुलिस ने औपचारिक रस्म अदायगी शिद्दत से पूरी कि असली परीक्षा भुक्तभोगी को मुकदमा दर्ज कराते समय देनी होगी।वजह कल भी हुई इसी थाना इलाके में चोरी का मुकदमा अब तक दर्ज नही हुआ है।
कल हुई चोरी पर एक संक्षिप्त निगाह
बड़ागांव थाना क्षेत्र के नंदापुर गांव में बीती रात एक मजदूर के घर चोरों ने नकब लगाकर पंद्रह हजार रुपया नगद सहित लगभग पचास हजार रुपए मूल्य के आभूषण चुरा ले गये।पीड़ित ने तहरीर थाने पर दी लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि नहीं हो सकी है।