top of page
Search
  • alpayuexpress

जालसाज़ी करके उच्चकों ने बैंक खाते से उड़ाया 15.799 रूपया




अगस्त शुक्रवार 28-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


मरदह गाजीपुर। थाना क्षेत्र के सिगेंरा गांव निवासी राहुल गुप्ता के बैंक खाते से जालसाज़ी करके उच्चकों ने उड़ाया 15.799 रूपया उड़ाया।मालूम हो कि सिगेंरा गांव निवासी राहुल गुप्ता का कासीमाबाद क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा सनेहुआं में खाता है।के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से 26 अगस्त को फोन आया फोन करने वाले ने बोला कि जो आपने अपने नवजात शिशु के लिए मिलने वाले प्रदेश सरकार से अनुदान 6400 रूपये का आवेदन किया था वह आपके खाते में भेज दिया जायेगा इसके बाद गांव की आंगनबाङी कार्यकर्ती का नाम बताकर मोबाइल फोन में एनी डेक्स एफ डाऊन लोड करने के लिए कहाँ फिर पासबुक व एटीएम कार्ड का फोटो खींचकर अपलोड करने को कहा था।इसके कुछ देर बाद 100 रूपये,फिर 15.699 रूपये का आनलाइन खरीदारी का मैसेज कुछ देर बाद पीड़ित के मोबाइल फोन पर आया तो उसके होश उड़ गये।फिर उसने ठगी करने वाले से फोन कर बात की तो जबाब दिया कि जाओ मजा लो अब,आनलाइन शेयर बाजार करके समान खरिद दी।इस संबंध में पीड़ित ने तहरीह लेकर मरदह थाने पहुंचा तो पुलिस ने कासीमाबाद कोतवाल क्षेत्र का मामला बताकर बैरंग उसको लौटा दिया।पिड़ित ने बताया कि कासीमाबाद कोतवाली में तहरीर देकर न्याय कि गुहार लगाई जाएगी।इस तरह के साइबर काइम कि घटनाओं का इस समय दौर शुरु हो चुका है आएं बैंक खाते से जालसाज़ी करके पैसै उड़ जा रहे हैं।लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।

1 view0 comments
bottom of page