- alpayuexpress
सरपंच ने 2.11 लाख रुपए लेकर करवाई फर्जी शादी, दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी देकर भाग गयी दुल्ह

सरपंच ने 2.11 लाख रुपए लेकर करवाई फर्जी शादी, दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी देकर भाग गयी दुल्हन
जुलाई सोमवार 20-7-2020
काजोल शाह - अल्पायु एक्सप्रेस
बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवा उपखंड के गुढ़ा सदावर्तिया ग्रामपंचायत क्षेत्र में शादी के बाद दुल्हन पति और ससुराल वालों से लड़ाई झगड़ा कर वापस लौट गई। मामले की देई पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमे गांव के सरपंच पर फर्जी शादी कराकर 2 लाख 11 हजार रुपये ऐठने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस शिकायत के मुताबिक सरपंच भवरलाल मीणा ने कजोड़ गुर्जर के घर आकर उसके कुंवारे पुत्र भोजराज की शादी अपनी जान पहचान वाले परिवार की लड़की से 2 लाख 11 हजार रु में करवाने की बात कही। कजोड़ द्वारा पैसे दिए जाने के बाद सरपंच मीणा ने कजोड़ के पुत्र भोजराज को भोपाल ले जाकर मोनिका लुहार नामक लड़की से उसके गले में वर माला डलवा कर शादी करवा दी। शादी के बाद दुल्हन ससुराल वालों के साथ गांव जगमून्दा आ गई। इस दौरान सरपंच भवरलाल मीणा ने शादी का फर्जी प्रमाण पत्र भी बनवा दिया। भाई और भाभी के साथ ससुराल आई दुल्हन मोनिका वापिस भोपाल जाने की जिद करने लग गई। ससुराल वालों द्वारा विरोध किए जाने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा दुल्हन मोनिका उन्हें दुष्कर्म के मामले में फसाने की धमकी देकर भाई और भाभी के साथ वापस भोपाल चली गई। देई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।