अगस्त सोमवार 17-8-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस
खानपुर। क्षेत्र के अनौनी गांव के पूर्व प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों ने दबंगों द्वारा चहारदीवारी बनाकर अतिक्रमण करने के बाबत थाने में पत्रक देकर हटवाने की मांग की है। गांव पूर्व प्रधान अजय सिंह समेत एडवोकेट आकाश सिंह, फौजदार गोंड, पुष्कर पांडेय, भुवाल गोंड, श्यामसुंदर दुबे, गोविंद शर्मा, मनमोहन पांडेय समेत दर्जनों ग्रामीणों ने खानपुर थानाध्यक्ष को पत्रक सौंपा। आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने खेत के दक्षिणी हिस्से पर चहारदीवारी बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
Comments