- alpayuexpress
गोलियों से भूनकर की गई प्रधानपति के हत्या के कारण का भी नहीं चला पता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की मुआव
गोलियों से भूनकर की गई प्रधानपति के हत्या के कारण का भी नहीं चला पता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की मुआवजा व नौकरी की मांग
नवम्बर मंगलवार 17-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

मरदह। क्षेत्र के लहुरापुर गांव में प्रधानपति संतोष राम की बीते दिनों उनके घर के सामने दिनदहाड़े अंधाधुंध गोलियों से भून कर की गई हत्या के 5 दिनों बाद भी न सिर्फ हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर हैं, बल्कि अब तक पुलिस को घटना का कारण भी नहीं पता चल सका है। जिसके बाद सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। कहा कि 5 दिनों बाद भी हत्यारों के पुलिस की पकड़ से दूर रहना साबित करता है कि पुलिस हत्यारों के सिस्टम से काफी पीछे है। हत्यारों के गिरफ्तारी की तत्काल मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडाराज व्याप्त हो चुका है। हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। सिर्फ एक माह के अंदर मरदह में दो हत्याएं हो चुकी हैं। कहा कि जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख की मदद के अलावा एक सरकारी नौकरी की मांग की। इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय, जिला उपाध्यक्ष लालसाहब यादव, चंद्रिका सिंह, सतीश उपाध्याय, महेंद्र राम, अवधेश भारती, विभूति राम, मोहन चौहान, विद्याधर पांडेय, झुन्ना शर्मा, अमन कुमार, अफरोज अहमद, चंद्रमा राजभर, धनपत राम, हरेंद्र कुमार, अजय श्रीवास्तव आदि रहे।