top of page
Search
alpayuexpress

चौथे स्तम्भ पर लगातार हो रहे हमले जनता को तो राम भरोसे ही समझो।


चौथे स्तम्भ पर लगातार हो रहे हमले जनता को तो राम भरोसे ही समझो।


जुलाई बुधवार 22-7-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


गाजीपुर - सभी पत्रकारों भाईओं के लिए एक दुख भरी खबर है।गाजियाबाद से जनसागर टुडे दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विक्रम जोशी की अस्पताल में मौत हो गई है।यह मौत इस पत्रकार की नहीं,बल्कि कानून व्यवस्था की मौत है!क्या अपराध की सूचना देना गुनाह है।अपनी भांजी से हुयी छेडछाड़ की शिकायत करना इस पत्रकार को इतना भारी पड़ा कि बदमाशों ने उसे मृत्यु के घाट उतार दिया।तीन- चार दिन पहले पत्रकार द्वारा थाना में शिकाया देने के बाद भी नही हुयी कोइ कारवाई।सवाल ये उठता है कि लगातार पत्रकार द्वारा शिकायत दिये जाने के बाद भी गाजियाबाद पुलिस ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया? पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये कानून सब हवा हवाई सा प्रतीत होता है।चौथे स्तम्भ पर लगातार हो रहे हमले से एक पत्रकार जगत में भय का माहौल है वही दुसरी ओर आम जनता को तो राम भरोसे ही समझो।

1 view0 comments

Comments


bottom of page