- alpayuexpress
विभाग की लापरवाही से गई मां-बेटी की जान, छरकी में उतर रहे करंट की जद में आकर बेटी की मौत, बचाने गई म

विभाग की लापरवाही से गई मां-बेटी की जान, छरकी में उतर रहे करंट की जद में आकर बेटी की मौत, बचाने गई मां भी हो गई राख
जुलाई गुरुवार 23-7-2020
अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस
कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के सौना गांव में बुधवार की सुबह छरकी में उतर रहे करंट ने मां-बेटी की जान ले ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासिनी श्यामदुलारी 40 पत्नी मुनीब कुमार जानवरों के चारे के लिए घास काटने गई थी। इस दौरान उसकी छोटी बेटी रिंकू 15 भी मां का हाथ बंटाने की नियत से चली गई। तभी वहां लगी छरकी में विभागीय लापरवाही से करंट उतरने से रिंकू करंट की जद में आ गई और वहीं गिरकर तड़पने लगी। ये देख दुलारी उसे बचाने गई तो वो भी करंट की जद में आ गई। जिससे दोनों की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूरे गांव में दुःख की स्थिति थी।