top of page
Search
  • alpayuexpress

उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्‍य प्रदेश की राज्‍यपाल का प्रभार भी सौंपा गया है।


जुलाई शनिवार 25-7-2020


काजोल शाह- अल्पायु एक्सप्रेस


🕹️ उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्‍य प्रदेश की राज्‍यपाल का प्रभार भी सौंपा गया है। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मप्र के राज्यपाल के पद के लिए नियमित इंतजाम होने तक यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मप्र के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है। आनंदी बेन पटेल पहले भी मध्‍य प्रदेश की राज्‍यपाल रह चुकी हैं।


🕉️ अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की तैयारियां चल रही हैं। भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त का दिन तय किया गया है। इस बीच, इलाहाबाद हाई कोर्ट में भूमि पूजन के खिलाफ याचिका दायर भी खारिज हो गई है। जजों ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए आयोजन किया जाएगा। इससे पहले भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लेटर पिटीशन प्रेषित की गई थी। लेटर पिटीशन (पत्र के माध्यम याचिका दाखिल किया) को जनहित याचिका मानते हुए प्रस्तावित भूमि पूजन के कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की गई थी। दिल्ली के पत्रकार साकेत गोखले की ओर से भेजी गई लेटर पिटीशन में कहा गया था कि राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाला भूमि पूजन कोरोना वायरस के अनलॉक-2 की गाइडलाइन का उल्लंघन है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page