- alpayuexpress
धूमधाम से मना भाई दूज का पर्व, कायस्थजनों ने कलम व दवात की पूजा कर भगवान चित्रगुप्त से मांगा आशीर्वा
धूमधाम से मना भाई दूज का पर्व, कायस्थजनों ने कलम व दवात की पूजा कर भगवान चित्रगुप्त से मांगा आशीर्वाद
नवम्बर मंगलवार 17-11-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु

नंदगंज। भाई दूज का पर्व जहां भाईयों और बहनों के लिए विशेष महत्व रखता है। वहीं कायस्थ समाज के लोगों के लिए भी यह दिन काफी महत्वपूर्ण है। यम द्वितीया के मौके पर चित्रांश बंधुओं ने सोमवार को अपने प्रेरणास्रोत भगवान चित्रगुप्त के चित्र के समक्ष कलम-दवात रखकर उनकी विधिवत पूजा अर्चना की। मान्यता है कि यमराज के दरबार में चित्रगुप्त महाराज मनुष्यों के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखते हैं। चित्रगुप्त पूजा के दिन चित्रांश लेखनी या कलम की पूजा करते हैं और जीविका को सुखमय बनाने का भगवान चित्रगुप्त से आशीर्वाद मांगते हैं। स्थानीय बाजार सहित क्षेत्र के बरहपुर, सिहोरी, सिरगिथा, नारी पंचदेवरा तथा सौरम आदि गांवों में कायस्थ बंधुओं द्वारा भगवान चित्रगुप्त की पूजा विधि विधान से की गई। ...............................
बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा के कायस्थ वंशजो ने सोमवार को अपने-अपने घरों में विधि-विधान से भगवान चित्रगुप्त का पूजन कर कलम-दवात की पूजा-अर्चना की। इस दौरान अरूण सहाय, अजय सहाय, कृपाशंकर लाल श्रीवास्तव, प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, जटाशंकर लाल श्रीवास्तव, पराग श्रीवास्तव, अभय कुमार श्रीवास्तव आदि रहे।