top of page
Search
  • alpayuexpress

अपनी लापरवाहियों से खुद ही जगहंसाई कराता है बिजली विभाग, बिना बिजली कनेक्शन दिए पहले भेजा भारी भरकम




अगस्त सोमवार 17-8-2020


मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस


देवकली। कभी-कभी विद्युत विभाग ऐसे कारनामे कर बैठता है और गंभीर लापरवाहियों में खुद ही अपनी जग हंसाई करा लेता है। ताजा मामला क्षेत्र के खजुरा गांव का है। जहां पर एक महिला के पास बिना बिजली कनेक्शन पहुंचे विभाग ने बिल भेज दिया। इस लापरवाही के बाद एक तरफ जहां लोग विभाग की लापरवाही पर कोस रहे हैं, दूसरी तरफ उक्त महिला बिल लेकर इधर उधर भटक रही है। मामला खजुरा गांव निवासिनी मीरा कश्यप पत्नी संतोष का है। उसने बताया कि वो बिजली के घरेलू कनेक्शन के लिए डेढ़ साल पहले पहुंची थी और 2 जनवरी 2019 को मीटर भी लगा दिया गया। इसके बाद आश्वासन दिया गया कि जल्द ही केबिल खींचकर उसके घर तक बिजली कनेक्शन पहुंचा दिया जाएगा। लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक कनेक्शन नहीं पहुंचा। जिसके चलते उसने विभाग में कई बार शिकायत की। मीरा ने बताया कि डेढ़ साल में विभाग उसके घर तक बल्ब की रोशनी तो नहीं पहुंचा पाया लेकिन वसूली के लिए 1874 रूपए का उसके नाम से बिल जरूर पहुंचा दिया। मीरा ने बताया कि अब बिल मिलने के बाद वो यहां वहां भटक रही है। वहीं इस मामले में विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि उक्त महिला के घर के आस पास से कोई एलटी तार नहीं गुजरा है। जिससे स्पष्ट है कि वो विद्युत का प्रयोग नहीं कर रही थी। ऐसे में कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से ऐसा हुआ है। फिलहाल उसका बिल निरस्त कर दिया गया है।

0 views0 comments
bottom of page