top of page
Search
  • alpayuexpress

कोरोना संक्रमण व कोरोना से मौत की घटनाओं से जिले को मिली बड़ी राहत, जिला जेल में 9 कैदियों के संक्रमि

कोरोना संक्रमण व कोरोना से मौत की घटनाओं से जिले को मिली बड़ी राहत, जिला जेल में 9 कैदियों के संक्रमित होने से चिंतित था विभाग


नवम्बर सोमवार 9-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



गाजीपुर। जिले को कोरोना के संक्रमितों व मृतकों के मामले में बड़ी राहत मिली है। एक तरफ कोरोना संक्रमण पर लगाम लगा है, वहीं कोरोना से हो रही मौत की घटनाओं पर भी लगाम लगी है। इसी क्रम में रविवार को सिर्फ 7 संक्रमित मिले। जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4535 हो गई है। जिसमें से 4395 स्वस्थ हो चुके हैं और 67 की मौत हो चुकी है। नए मरीजों में सैदपुर वार्ड 14 समेत कनेरी, मौधा खानपुर, पटकनियां स्वार, पीरनगर, पहलवानपुर मनिहारी व परेली मनिहारी में 1-1 संक्रमित मिले। गौरतलब है कि बीते बुधवार को जिले में तब हड़कंप मच गया था, जब जिला जेल में 9 कैदी कोरोना संक्रमित मिले थे। जबकि उन्हें जेल भेजने के पूर्व अस्थाई जेल में इसीलिए रखा जाता है ताकि अगर वो संक्रमित हों तो पता चल सके। इसके बावजूद वहां 9 मरीज मिले थे।

0 views0 comments
bottom of page