- alpayuexpress
युवक की हत्या कर नहर किनारे फेंका गया शव

किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के रजादी गांव में नहर के पास सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग 35 वर्षीय एक युवक का शव मिला है। शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। ज्यादा आशंका है कि युवक की लाठी डंडो से पीटकर हत्या की गई हो। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। साथ ही मृतक की शिनाख्त भी कराई जा रही है, जिसके बाद वारदात की सही वजह की जानकारी हो पाएगी। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।