- alpayuexpress
घर से बिना बताए निकले युवक की कुएं में मिली लाश, घर के लोगों ने बताया महीना भर पहले …

अगस्त मंगलवार 11-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
वाराणसी: घर से कुछ दूर 20 वर्षीय युवक की कुएं में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र का है। पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से लाश को कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पहुंचे सरायनंदन सुकुलपुरा निवासी प्लंबर बेचू राजभर ने मृतक की शिनाख्त अपने बेटे शुभम के रूप में की। बेचू को दो बेटे थे। शुभम छोटा था। वह इंटर में पढ़ रहा था।
घर के लोगों ने पुलिस को बताया है कि तकरीबन महीना भर पहले शुभम एक वैवाहिक समारोह में शरीक होने के लिए मधुमक्खियां गांव में गया था। वहां से लौटने के बाद वह गुमसुम रहने लगा। शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे वह बिना बताए घर से चला गया। जानकारी पुलिस को देने के साथ घर के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। कुएं में उसकी लाश मिलने की जानकारी मिलने के बाद मां सावित्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।