- alpayuexpress
जौनपुर में कोरोना का तांडव , हनुमान घाट सर्राफ़ा गली सील,डीएम ने संभाला मोर्चा

जौनपुर में कोरोना का तांडव , हनुमान घाट सर्राफ़ा गली सील,डीएम ने संभाला मोर्चा
जुलाई रविवार 19-7-2020
अनिल सैनी , ( जौनपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
जौनपुर । ज़िले में कोरोना का कहर जारी है , ऐसे में ज़िला प्रशासन कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक करने में जुट गया है । जिसकी ज़िम्मेदारी खुद डीएम दिनेश कुमार सिंह ने संभाल रखी है । नगर क्षेत्र के हनुमान घाट गली में कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन ने हनुमान घाट गली को पूरी तरह सील कर दिया है । ज्ञात हो कि हनुमान घाट गली में सर्राफ़ा व्यापार का बड़ा केंद्र है जिससे सर्राफ़ा कार्य पूरी तरह ठप हो गया है । जानकारों का कहना है कि प्रतिदिन यहाँ करोड़ो का सर्राफ़ा का व्यापार होता है ऐसे में 14 दिनों तक गली सील होने से सर्राफ़ा व्यापार पर बड़ा असर पड़ेगा । शनिवार को डीएम दिनेश कुमार सिंह ने प्रशानिक अमले के साथ जाकर इस गली में लोगो से आह्वान किया कि जिनकी भी तबियत खराब हो वो स्वयं आकर अपना कोरोना चेकअप करा लें ताकि कोरोना के जाल को रोका जा सके ।