top of page
Search
  • alpayuexpress

भैंस चराने को लेकर यूं उपजा विवाद कि लाठी डंडों के साथ शुरू हो गई फायरिंग, गोली से 6 व मारपीट में 18




जुलाई सोमवार 27-7-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


सेवराई। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के महना गांव में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट और कथित तौर पर गोलीबारी में करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें 2 लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। महना गांव निवासी शाहजहां खान की कब्रिस्तान में भैंस चराने को लेकर अपने ही पड़ोसी जहांगीर से बहस हो गई। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों के तरफ से लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे। आरोप है कि इसी बीच एक पक्ष ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से विपक्षी दलों पर फायर झोंक दिया। एक के बाद एक हुए करीब 3 फायर में दूसरे पक्ष के करीब 6 लोग घायल हो गए। जबकि लाठी डंडे से हुई मारपीट में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। गोली का छर्रा लगने से घायल 6 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया जहां से स्थिति नाजुक होने पर दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार करते हुए लाइसेंसी बंदूक को जब्त करने के साथ ही खोखा भी बरामद कर लिया है। सीओ जमानिया सुरेश शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति देखते हुए ग्रामीणों से भी पूछताछ की। बताया कि घटना में एक पक्ष से 13 तो दूसरे पक्ष से 11 लोग घायल हैं। फिलहाल जहांगीर ने 10 लोगों के खिलाफ भैंस चराने को लेकर हुई मारपीट की तहरीर दी है। सीओ ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष ने लाइसेंसी बंदूक से फायर किया है। जिसके बाद दोनों पक्षों से 8 लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है और लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया गया है।

0 views0 comments
bottom of page