मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के न आने से निराश लौटे फरियादी, 143 में से 7 का निस्तारण
नवम्बर बुधवार 18-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

जखनियां। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी सूरज यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मुख्य तहसील दिवस होने की बात जानकर शिकायतकर्ताओं की लंबी भीड़ लगी रही। लेकिन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के न आने के चलते अधिकांश शिकायतकर्ता निराश होकर वापस भी चले गए। इस दौरान फरियादियों को बिना मास्क लगाए अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। जिसके चलते मास्क न लगाने वाले फरियादियों की सुरक्षाकर्मियों से कई बार बहस होती रही। इस दौरान आए कुल 143 में से मौके पर सिर्फ 7 का ही निस्तारण किया जा सका। एसडीएम ने आई शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को बिना मौके पहुंचे निस्तारण न करने की हिदायत दी। इस मौके पर चकबंदी विभाग के एसओसी, तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, नायब तहसीलदार जेपी सिंह, क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा, आपूर्ति निरीक्षक अमित कुमार, कोतवाल अनुराग कुमार, बहरियाबाद, शादियाबाद, सादात व दुल्लहपुर के थानाध्यक्ष भी रहे।
Commentaires