- alpayuexpress
हमेशा चकाचौंध रहने वाली सड़कें व बाजार साप्ताहिक शनिवार और रविवार लाकडाउन के दौरान बनी वीरान

हमेशा चकाचौंध रहने वाली सड़कें व बाजार साप्ताहिक शनिवार और रविवार लाकडाउन के दौरान बनी वीरान
जुलाई सोमवार 20-7-2020
अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस
मरदह गाजीपुर। कोविड 19 के मद्देनजर लागू साप्ताहिक शनिवार और रविवार लाक डाउन के दौरान थाना क्षेत्र के सभी चट्टी चौराहे पर पसरा रहा सन्नाटा,मेडिकल को छोड़कर सभी प्रकार की दुकाने रही बंद।लोग सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में चर्चा करते हुए नजर आते रहे।क्षेत्र के करदह कैथवली, हैदरगंज, मटेहूँ, गांई, पन्सेरवा,भीड़वल,सिगेंरा,तेजपुरा,महाहर धाम, बरही, बोगना,डोड़सर,सहित विशेष तौर पर मरदह बाजार में पसरा रहा सन्नाटा,दुकानों के शटर गिरे के गिरे रह गये।लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे,पुलिस ने जगह-जगह अपना मोर्चा संभाल लिया है।लोगों से लाक डाउन पालन करने का अपील आग्रह कर एलाउंमेन्ट भी किया जा रहा था कि आप अपने घरों में ही रहे तथा विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकले अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बिना मास्क के सड़क पर निकलना पूर्ण रूप से पाबंद रहा उसके बाद भी लोग बिना मास्क के खुलेआम सड़को पर घूमते रहे।पुलिस के सख्ती के बाद भी लापरवाह बनकर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर टहल देखे गये।पुलिस टीम दिन भर क्षेत्र में चक्रमण करती दिखी।