- alpayuexpress
फर्जी खबर वायरल करने वाले कथित पत्रकार को मिली जमानत
नवम्बर गुरुवार 26-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

D M ने दिए थे पत्रकार के विरुद्ध फर्जी खबर चलाने पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश
जौनपुर- सोशल मीडिया पर झूठी खबर वायरल करने के आरोपी कथित पत्रकार सचिन अग्रहरि को सी जे एम ने 20,000 की दो जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।आरोप है कि सचिन ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई थी कि जिलाधिकारी द्वारा दुकानों के खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया गया है जिससे दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया था।