- alpayuexpress
पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी राम मंदिर शिलान्यास से पहले जम्मू-कश्म
जुलाई बुधवार 29-7-2020
काजोल शाह - अल्पायु एक्सप्रेस
पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी राम मंदिर शिलान्यास से पहले जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और अयोध्या में हमले कर सकते हैं। पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी आइएसआइ इसकी साजिश रच रही है। जानकारी के आधार पर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की विशेष टीमें अयोध्या, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में तैनात कर दी गई हैं। तीनों राज्यों में खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों ने अभी से पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है। दरअसल खुफिया एजेंसी रॉ ने इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर तैयार रहने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक ISI की योजना के तहत आतंकवादियों को अफगानिस्तान भेजकर प्रशिक्षित किया गया। उसके बाद तीन से पांच आतंकवादियों के अलग-अलग समूहों को भारत भेजने की आशंका है। इसके अलावा ISI ने हर गुट को अलग-अलग हमले करने का फरमान दिया है ताकि उसे भारत का आंतरिक मामला बताया जा सके।
❇️ कोरोना वायरस महामारी के चलते 4 महीने में ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स ने अपने खाते से 30,000 करोड़ रुपए की निकासी की है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 80 लाख खाताधारकों ने अप्रैल की शुरुआत से 4 महीने के अंदर इतनी बड़ी रकम निकाली है ।