- alpayuexpress
बताइये कैसे 56 इंच हैं ये ?

अगस्त मंगलवार 18-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
नेपाल ने जब से सविधान संशोधन कर भारतीय क्षेत्र को अपने कब्जे में दिखा लिया है उसका दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है, खबर आई है कि बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की लगभग 7100 एकड़ जमीन पर नेपाल ने कब्जा जमा लिया है।
ये सिलसिला अब भी तेजी से जारी है। बिहार के वाल्मीकिनगर में सुस्ता क्षेत्र पर नेपाल ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है। भारतीयों के यहां जाने पर भी रोक लगा दी है
नेपाल की ओर से लगातार अतिक्रमण के बाद भी भारत की मोदी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए हैं बिहार से जुड़ी नेपाल की सीमा पर नेपाल की पुलिस लगातार कई बार भारतीय नागरिकों पर गोली बरसा कर उन्हें घायल कर चुकी है नेपाल की तरफ से बहने वाली नदियों के तटबंध तोड़कर बिहार के सीमावर्ती जिलों में बाढ़ के हालात बनाए जा रहे .......
नेपाली जमीन पर नदियों की धारा बदलकर प्राकृतिक सीमा बना दी गई है और कब्जा कर लिया गया है। लेकिन 56 इंच को जरा सी भी चिंता नही है अब नेपाल को भी 56 इंच अपनी लाल लाल आंखे नही दिखा पा रहे है बाकियों की बात तो छोड़ ही दीजिए