- alpayuexpress
यूपी पुलिस में हुआ ताइक्वांडो खिलाड़ी का चयन, कोच ने किया भव्य स्वागत

यूपी पुलिस में हुआ ताइक्वांडो खिलाड़ी का चयन, कोच ने किया भव्य स्वागत
जुलाई गुरुवार 23-7-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस
सैदपुर। क्षेत्र के घोघवां रामपुर निवासी ताइक्वांडो खिलाड़ी का चयन यूपी पुलिस में हो गया है। ताइक्वांडो खेल की बदौलत इस तरह के क्षेत्र के कई खिलाड़ियों के चयन अब तक विभिन्न विभागों में हो चुके हैं। घोघवां निवासी उपेंद्र कुशवाहा के ताइक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि उपेंद्र 5 सालों तक ताइक्वांडो का प्रशिक्षण हासिल करते हुए जिला व मंडल से लगायत कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक के साथ ही खेल प्रमाणपत्र हासिल किए। कोच ने बताया कि उपेंद्र काफी मेहनती है और उसे कई भर्तियों में असफलता मिली थी लेकिन 2018 में बिहार में सीआरपीएफ की भर्ती में लंबाई माप के चलते कुछ अंकों से उपेंद्र बाहर हो गया। इसके बाद तो उसने पूरी मेहनत झोंक दी और आखिरकार अब जाकर उसे सफलता मिली और वो यूपीपी में चयनित हो गया। बताया कि फरवरी के शुरूआत से ही वो प्रशिक्षण कर रहा था। आज जब वो घर आया तो सबसे पहले गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी पहुंचा, जहां उसका भव्य स्वागत किया गया। गुरू अमित सिंह का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उसका मुंह भी मीठा कराया गया। इस मौके पर ताइक्वांडो खिलाड़ी शुभम मिश्रा, अनिल यादव, विपुज कुशवाहा, राहुल कुमार यादव, ऋषि राय, वीरेंद्र कुशवाहा, अनुज पांडेय, वूशु खिलाड़ी डबलू कुमार, बबलू पाल, आजाद, बॉक्सिंग खिलाड़ी हरिशंकर यादव, विकास यादव आदि रहे।