top of page
Search
  • alpayuexpress

सुशांत के भाई ने संजय राउत को भेजा नोटिस, 48 घण्टे में माफी मांगने को कहा




अगस्त गुरुवार 13-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सुशांत राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने शिवसेना नेता और राजसभा सांसद संजय राउत को लीगल नोटिस भेजा है. नीरज सिंह बबलू ने अपने वकील के माध्यम से राउत को ईमेल के जरिये लीगल नोटिस भेजा है. साथ ही बयान पर माफी मांगने के लिए 48 घंटे का वक्‍त दिया है.


राजसभा सदस्‍य राउत को उनके ई-मेल पर नोटिस भेजकर 48 घंटे की मोहलत दी गई है, ताकि पारिवारिक मामलों को लेकर उन्होंने जो विवादित बयान दिया है उस पर माफी मांग सकें. नीरज कुमार बबलू के वकील की मानें तो राउत द्वारा अपने बयान के मामले में माफी नहीं मांगे जाने पर कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी. दरअसल, नीरज सिंह बबलू और सुशांत का परिवार संजय राउत के उस बयान से नाराज हैं जो उन्होंने सुशांत के पिता केके सिंह की दूसरी शादी को लेकर दिया था.

0 views0 comments
bottom of page