top of page
Search
alpayuexpress

पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 विपिन मिश्र बने गोल्ड मेडलिस्ट




अगस्त गुरुवार 13-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


लखनऊ। सूबे के 217 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को मिलेगा डीजी सिल्वर मेडल


15 अगस्त के मौके पर डीजी प्रशंसा चिन्ह प्लैटिनम पाने वालों में 12 अधिकारी और कर्मचारी शामिल


एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार

आईजी रेंज आगरा सतीश गणेश आईजी एसके भगत

एसएसपी मेरठ अजय साहनी


एडिशनल एसपी अभय त्रिपाठी, आरके गौतम और दुर्गेश कुमार को मिलेगा डीजीपी का प्लैटिनम प्रशंसा चिन्ह


15 अगस्त को डीजी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड पाने वालों में 33 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम


गोल्ड मेडल पाने वालों में

डीजी eow आरपी सिंह आईजी दीपेश जुनेजा

डीआईजी साधना गोस्वामी, राकेश सिंह


एसएसपी बरेली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, चंदौली, बस्ती, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर


एडिशनल एसपी में सर्वेश मिश्रा बलवंत चौधरी


सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह, विजय मल्ल यादव को मिलेगा डीजी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड मेडल


सिल्वर मेडल पाने वालों में डीजीपी के जीएसओ रवि जोसफ़ लोकु

आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद दुबे एसएसपी इटावा फिरोजाबाद सोनभद्र हमीरपुर प्रयागराज बलिया मऊ भदोही को भी सिल्वर मेडल


एडिशनल एसपी दिनेश यादव को डीजीपी सिल्वर मेडल


सीओ लाल प्रताप सिंह और विशाल पांडे को भी डीजीपी का सिल्वर मेडल दिया जाएगा


DG COMMENDATION SILVER पाने वालों में लखनऊ एडीसीपी सेंट्रल ऑफिस में तैनात कॉन्स्टेबल आशीष मिश्र समेत कई पुलिस कर्मी शामिल है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page