top of page
Search
  • alpayuexpress

मरदह थाने के उप निरीक्षक निकले कोरोना पाजिटिव




अगस्त सोमवार 17-8-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


मरदह गाजीपुर। घोषित थाना मुख्यालय हाट स्पाट जोन के बाद भी थाने के उप निरीक्षक चन्द्रशंकर मिश्र निकले कोरोना पाजिटिव फिर एक बार मचा थाने सहित बाजार में हड़कम्प।पिछले दिनों जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने कोविड-19 कोरोना वायरस को दृष्टिगत मरदह गांव बाजार नगर कस्बा सहित थाने को हॉटस्पाट के रूप में घोषित किया गया है।जिसमें मरदह बाजार नगर कस्बा गांव तो पहले से ही था परन्तु मरदह थाना मुख्यालय बाद में जुड़ा।हाट स्पाट घोषित होने के बाद थाना गेट पर बैरियर के साथ ही दो सुरक्षा कर्मी भी तैनात कर दिए गये हैं।बेवजह आने जाने पर रोक लगायी गयी है।ग्राम व थाने में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी गयी एडवाइजरी एवं अघतन दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया था।उसके बाद भी फिर से नये मरीज के रूप में रविवार को

उप निरीक्षक चन्द्रशंकर मिश्र को कोरोना पाजिटिव घोषित होने पर तुरंत एम्बुलेंस से स्वास्थ्य विभाग की टीम थाने पहुँच कर उनको इलाज के लिए जिला मुख्यालय ले गई।इस खबर को थाना सहित कस्बे में फैलते ही फिर एक बार हड़कम्प मच गया।

0 views0 comments
bottom of page