- alpayuexpress
सब इंस्पेक्टर ने महिला SI को बनाया अपनी हवस का शिकार

अगस्त बुधवार 26-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
भुवनेश्वर: ओडिशा में बलात्कार का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां आरोपी भी पुलिस अफसर है और पीडि़ता भी. दरअसल, एक महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने सहकर्मी सब इंस्पेक्टर पर उसके संग बलात्कार करने का आरोप लगाया है. इल्जाम है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर ने महिला एसआई को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. अब यह मामला प्रदेश के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) तक जा पहुंचा है.
मामला ओडिशा के गंजम जिले का है. जहां खल्लिकोट पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ एक महिला सब इंस्पेक्टर ने ही बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी सब-इंस्पेक्टर की पहचान सिलू ढल के रूप में हुई, वह वर्तमान में आंध्र प्रदेश के गंजाम जिले के खल्लिकोटे पुलिस स्टेशन में तैनात है.
पीडि़त महिला पुलिसकर्मी सोमवार को ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी सब-इंस्पेक्टर ने उससे शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. पहले वो शादी की बात करता रहा लेकिन बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया.