- alpayuexpress
रफ्तार का कहर : स्वतंत्रता दिवस पर बाजार घूमने आए किशोर को सिलिंडर लदे डीसीएम ने रौंदा, दर्दनाक मौत

अगस्त सोमवार 17-8-2020
अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस
करीमुद्दीनपुर। स्थानीय कस्बा स्थित बाजार में शनिवार की सुबह सिलिंडर लदे तेज रफ्तार डीसीएम ने किशोर को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी अरमान राईनी 15 पुत्र शफीक राईनी स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह साइकिल से बाजार में घूमने गया था। इस बीच वापस आने के दौरान बाजार में ही सिलिंडर लदे डीसीएम ने उसे रौंद दिया। उसकी दर्दनाक मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर भीड़ लग गई और भागने का प्रयास कर रहे चालक को धर दबोचा। जिसके बाद पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाबत मृतक के पिता ने चालक के खिलाफ तहरीर दी।