ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर फरार हुआ दामाद गिरफ्तार
नवम्बर शनिवार 7-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
रेवतीपुर। थानाक्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास से पुलिस ने चचेरे ससुर के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते 31 अक्टूबर को मोहम्मदाबाद के गौसपुर निवासी करतार सिंह यादव उर्फ लड्डू ने अपने पटकनियां मार्ग निवासी चचेरे ससुर मारकंडेय सिंह यादव को किसी बात पर नाराज होकर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। उक्त मामले के बाद से ही वो फरार चल रहा था। इस बीच शनिवार को कोतवाल दिव्यप्रकाश के नेतृत्व में टीम ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
コメント